Jabalpur Breaking News: भाजपा कार्यालय में हंगामा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गार्ड और सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के बीच झूमाझटकी ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भाजपा कार्यालय से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गार्ड और राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के बीच झूमाझटकी होती दिखाई दी। 

गार्ड ने रोका, भड़की सांसद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक कक्ष में प्रवेश करने जा रही सांसद सुमित्रा वाल्मीकि को गार्ड ने रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला झूमाझटकी तक पहुंच गया।

वीडियो हुआ वायरल

कार्यालय से सामने आए वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गार्ड और सांसद के बीच हाथापाई जैसी स्थिति बनी। मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने किसी तरह मामला शांत कराया।

नड्डा के दौरे के दौरान घटना

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जबलपुर प्रवास पर हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post