दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) की टीम ने कड़ा कदम उठाया है। जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग और अधूरे कागजात पाए जाने पर दर्जनों वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, वहीं कई वाहनों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा कराया गया।
आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मौके पर ही कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।