Jabalpur News: 15 दिन बाद भी ‘खितौला बैंक डकैती’ का सुराग नहीं, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 11 अगस्त को खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई करीब 15 करोड़ रुपए की डकैती को पूरे 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक न तो मुख्य आरोपी लगे हैं और न ही लूटा गया सोना बरामद हुआ है। बड़ी-बड़ी टीमें बनाने और लगातार दावे करने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

डकैती में करीब 14 किलो 875 ग्राम सोना और पाँच लाख रुपए नगद लूटे गए थे। इसके मुकाबले पुलिस अब तक केवल चार मददगारों को गिरफ्तार कर सकी है और महज़ 1.83 लाख रुपए की बरामदगी की है। घटना के इतने बड़े पैमाने को देखते हुए यह कार्रवाई बेहद नगण्य मानी जा रही है।

लोगों का कहना है कि पुलिस ने हड़बड़ी में मामूली खुलासा करके मामले को सुलझा हुआ दिखाने की कोशिश की है, लेकिन अब तक 15 किलो सोने में से एक ग्राम भी बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस कभी झारखंड, कभी बिहार और कभी नेपाल बॉर्डर का एंगल बताकर जांच का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर नतीजे शून्य ही नजर आ रहे हैं।

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह डकैती भी जिले की उन घटनाओं की कतार में शामिल हो जाएगी, जो वर्षों बाद भी अनसुलझी रह गईं। आम जनता के बीच अब यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि “मालदार आरोपी लापतागंज हो चुके हैं”, और पुलिस केवल औपचारिकता निभा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post