Jabalpur News: अपराधियों पर शिकंजा कसने किया गया कांबिंग गस्त, 104 गैर-म्यादी वारंट, 96 गिरफ्तारी वारंट और 22 जमानती वारंट तामील किए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले भर में कांबिंग गस्त किया गया। 

कांबिंग गस्त के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ा गया। पुलिस टीमों ने मिलकर 104 गैर-म्यादी वारंट, 96 गिरफ्तारी वारंट और 22 जमानती वारंट तामील किए। ये आरोपी वर्षों से पुलिस से बचते फिर रहे थे और न्यायालय की कार्रवाई से लगातार गायब हो रहे थे। सभी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई

पुलिस टीमों ने अवैध शराब कारोबारियों पर भी सख्त कार्रवाई की। गस्त के दौरान अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 41 लीटर कच्ची शराब तथा 70 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की गई। इससे यह साफ हो गया है कि पुलिस अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है।

अवैध हथियारों के साथ 5 आरोपी पकड़े गए

कांबिंग गस्त के दौरान पुलिस को ऐसे आरोपी भी हाथ लगे जो अवैध चाकू लेकर घूम रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5 चाकू जब्त किए।

गहन चेकिंग और संदिग्धों पर रही नजर

कांबिंग गस्त के दौरान पुलिस ने सक्रिय गुंडे-बदमाशों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी। देर रात तक सड़कों पर घूमने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुसाफिरखाना में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहनों की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों की रही मौजूदगी

इस कांबिंग गस्त का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह और समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी ने किया। गस्त में शहर और देहात के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने हमराह स्टाफ के साथ शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post