दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। चार आरोपियों ने मिलकर युवक को पकड़कर चाकू से पेट, पीठ और जांघ पर वार किए। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता कमला बाई बाल्मीक (45 वर्ष), निवासी सर्वेंट क्वार्टर गढ़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी है। रविवार को उसकी ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक थी। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसके बेटे सागर उर्फ मान्या (30 वर्ष) के साथ मोहल्ले में मारपीट हुई है और उसे मेडिकल ले जाया गया है।
कमला बाई जब मेडिकल कॉलेज पहुंची तो उसके बेटे ने बताया कि रात लगभग 9:30 बजे वह घर के बाहर खड़ा था। तभी मोहल्ले के अनिकेत बाल्मीक, छोटू बाल्मीक, संदीप बाल्मीक और पियूष बाल्मीक आए और पुरानी बुराई को लेकर गाली-गलौज करने लगे। सागर ने विरोध किया तो सभी ने जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच संदीप ने उसे पकड़ लिया और पियूष, छोटू व अनिकेत ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी पेट, पीठ और जांघ पर गंभीर चोटें आईं। वारदात के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए।
गढ़ा पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।