दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की बड़ी वारदात सामने आई है। देर रात तीन अज्ञात बदमाशों ने चलते रास्ते दो लोगों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
सतेन्द्र गोटिया (40 वर्ष), निवासी इमरिया पिपरिया अधारताल ने पुलिस को बताया कि वह ड्रायवरी करता है। बीती शाम करीब 7:30 बजे वह अपने दोस्त धीरज गौतम के साथ मोटरसाइकिल से कटनी जा रहा था। रास्ते में दोनों ने खितौला कलारी पर शराब पी और फिर कटनी के लिए निकल पड़े।
करीब रात 9:30 बजे, जैसे ही दोनों मझौली ब्रिज के पास NH-30 रोड पर पहुंचे, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक (उम्र लगभग 20-25 वर्ष) आए और झपट्टा मारकर दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद बदमाश तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल से ब्रिज के नीचे की ओर भाग गए।
छिने गए मोबाइल में सतेन्द्र गोटिया का वीवो कंपनी का मोबाइल, धीरज गौतम का रेडमी कंपनी का मोबाइल शामिल है।
घटना की रिपोर्ट पर थाना सिहोरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 549/25, धारा 304(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।