Jabalpur News: लड़की की जगह थमा दिया लड़के का शव, भड़के परिजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनी विभाग में लापरवाही का मामला सामने आया है। मृत नवजात बच्ची का शव बताकर परिवार को सौंपा गया, लेकिन जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए तिलवाराघाट पहुंचे तो पाया कि शव बच्ची का नहीं बल्कि लड़के का था। इस घटना से परिजन और समाजसेवी आक्रोशित हो गए।

मझौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटोरी निवासी धर्मेंद्र वर्मन की पत्नी सुनीता को 23 अगस्त को डिलेवरी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था। डिलेवरी के बाद जन्मा शिशु गंभीर स्थिति में था, जिसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।

पिता धर्मेंद्र ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें पहले बच्ची होने की जानकारी दी थी। दो दिन बाद शिशु की मौत हो गई। परिवार को शव सौंपा गया और जब वे अंतिम संस्कार के लिए तिलवाराघाट पहुंचे तो यह देखकर दंग रह गए कि शव लड़के का है।

परिजन तत्काल शव लेकर वापस कैजुअल्टी पहुंचे, लेकिन वहां किसी ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। सुबह-सुबह स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में जब मामला अधीक्षक और विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आया।

अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. ऋचा शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी सीएमओ तक भेज दी गई है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

फिलहाल परिजन मृत बच्ची के शव की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post