दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बाई के बगीचा के सामुदायिक भवन के पास रविवार की रात पुलिस ने एक खतरनाक बदमाश को रंगे हाथों दबोच लिया। अंधेरदेव निवासी फजले रब उर्फ फैज देसी पिस्टल में मैग्जीन लोड कर रहा था। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि वह बच नहीं सका। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल, दो मैग्जीन और दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
बेलबाग थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर की पुख्ता सूचना पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से सामुदायिक भवन के पास दबिश दी। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार युवक पिस्टल में मैग्जीन भरता दिखाई दिया। पुलिस ने ललकारा तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी ओर से घिरकर वह पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि हथियार और कारतूस कहां से लाया गया और उसका उद्देश्य क्या था। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा, अतुल राजवैध, आरक्षक घनश्याम प्रसाद चौधरी, मोहित राजपतू, अनुराग और सैनिक सत्यम बिलौहा की अहम भूमिका रही।