Jabalpur News: रेलवे कर्मचारी का शव हनुमानताल तालाब में मिला, दो दिन से थे लापता ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पूर्व मंडल सचिव एवं हाल ही में चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए एस.के. वर्मा का शव सोमवार सुबह हनुमानताल तालाब में मिला। 

परिजनों के अनुसार, एस.के. वर्मा पिछले दो दिनों से अपने सरकारी आवास (रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास) से अचानक लापता हो गए थे। परिजन और रेलवे कर्मचारी लगातार उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह हनुमानताल में मिले शव की शिनाख्त वर्मा के रूप में की गई।

एस.के. वर्मा
पुलिस के मुताबिक, मृतक पिछले छह महीनों से बीमारी से परेशान थे। रविवार को ही वह इलाज करवाकर हैदराबाद से जबलपुर लौटे थे। प्रारंभिक जांच में बीमारी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है।

रेल कर्मचारियों और परिचितों का कहना है कि एस.के. वर्मा बेहद मिलनसार व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post