Jabalpur News: मदनमहल से दमोह नाका बने नए फ्लाईओवर पर युवकों ने किया खतरनाक स्टंट ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर पर युवकों का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कुछ युवक तेज रफ्तार एसयूवी कार की छत पर बैठे और खिड़की से बाहर लटके हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मदनमहल से दमोह नाका बने इस फ्लाईओवर का लोकार्पण किया था। इसके महज एक दिन बाद ही स्टंट का यह वीडियो सामने आने से यातायात व्यवस्था और पुलिस की सख्ती पर सवाल उठने लगे हैं।

लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post