दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र सर्रा पीपर में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते कुछ हथियारबंद लोगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। चाकू, तलवार और रॉड से लैस हमलावरों ने युवक को घर से बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा और जब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
मृतक की पहचान सुमित चौधरी पिता दीपक चौधरी के रूप में हुई है, जो सर्रा पीपर गांव का निवासी था। मृतक के चाचा गुरुचरण चौधरी ने आरोप लगाया कि हमलावर देर रात हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे, सुमित को गालियां दीं और जबरन घर से उठा ले गए। आरोप है कि उसे अपने घर ले जाकर बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही रांझी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक के परिजनों ने जिन लोगों पर संदेह जताया है, उनमें हेमंत तिवारी, मार्टिन अन्ना, मनोज तिवारी और अभिषेक फ्रांसिस शामिल हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।एसआई बलवीर सिंह ने जानकारी दी कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा है।