Jabalpur News: पुरानी रंजिश में चंद्रिका टावर के पास दो भाइयों पर सरेआम चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन हो रही चाकूबाज़ी की घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। ताजा मामला मदन महल थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात चंद्रिका टावर के सामने दो सगे भाइयों पर सरेआम चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

मामले की सूचना मिलते ही सीएसपी कोतवाली रितेश शिव के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

घायल रामपुर छापर निवासी आकाश कांत दुबे ने बताया कि वह अपने घर के पास खड़ा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते यश शुक्ला अपने साथियों के साथ वहां आया और जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर शास्त्री ब्रिज स्थित चंद्रिका टावर ले गया। वहां आकाश के छोटे भाई आयुष दुबे को ऑफिस से नीचे बुलवाकर दोनों भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।

चाकू मारने के बाद आरोपी पास ही स्थित एक शोरूम में घुस गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल भेजा गया। हालांकि, यहां पुलिस की लापरवाही भी सामने आई—घायल आकाश को मौके पर छोड़ दिया गया, जिससे वह खुद मदन महल थाने और फिर बस स्टैंड चौकी पहुंचा। इसी दौरान वह लगातार ब्लीडिंग करता रहा। आखिरकार उसे जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है, और अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

लगातार हो रही चाकूबाज़ी की घटनाओं से शहर की आम जनता डरी हुई है। पुलिस की लापरवाही और अपराधियों के बुलंद हौसले जबलपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post