दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शादी-ब्याह के उत्सवों में अक्सर उमंग और उल्लास का माहौल होता है, लेकिन जब यह उत्सव कानून को ठेंगा दिखाने का माध्यम बन जाए, तो मामला गंभीर हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवीन चरगवां में, जहां एक तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान दो युवकों ने मंच पर चढ़कर महिला डांसरों के बीच दोनाली बंदूक लहराई और पूरे समारोह को सनसनीखेज बना दिया।
मामला 4 मई का है, जब ग्राम नवीन चरगवां में राजाराम पटेल के यहां तिलकोत्सव का आयोजन किया गया था। समारोह में मंच पर फिल्मी गानों की धुन पर महिला डांसरों का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान ग्राम पावला निवासी विकास लोधी और नारायण लोधी नामक दो युवक स्टेज पर चढ़ गए।
वीडियो में दोनों युवक हाथों में दोनाली बंदूकें लेकर डांसरों के साथ नाचते हुए दिखाई दिए। किसी ने इस नजारे को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।बेलखेड़ा थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की और पुष्टि के बाद दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से दोनाली बंदूकें भी जब्त कर ली गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
थाना प्रभारी का कहना है कि सार्वजनिक आयोजनों में हथियारों का इस प्रकार प्रदर्शन न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह समाज में भय का माहौल भी उत्पन्न करता है। मामले की गहन जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि बंदूकें लाइसेंसी थीं या नहीं।