दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस ने समय रहते पकड़कर देशी सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राहुल कोल उर्फ गोलू (26) के रूप में हुई है, जो ग्वारीघाट क्षेत्र का निवासी है।
देर रात अधारताल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अधारताल तालाब के पास हनुमान मंदिर के पास सुअरमार बम लेकर संदिग्ध स्थिति में घूम रहा है। युवक हल्के नीले रंग की पैंट और मटमैले रंग की शर्ट पहने हुए था और किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। हुलिये के आधार पर एक युवक सफेद पन्नी लिए खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कोल उर्फ गोलू पिता छोटेलाल कोल बताया। वह दुर्गा नगर विसर्जन कुण्ड के पास आंगनबाड़ी के पीछे ग्वारीघाट का रहने वाला है।
युवक के पास से एक देशी सुअरमार बम बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 5, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से संभवतः एक बड़ी अनहोनी टल गई। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस विस्फोटक का क्या उपयोग करने वाला था और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हो सकता है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और शहर में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।