दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में देर रात एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल युवक लिंगराज कोरी (22) निवासी सर्वोदय नगर ने पुलिस को बताया कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है और देर रात करीब 12:30 बजे खाना खाने के बाद अपने चाचा श्रीनिवास केवट व हरी कोरी के साथ टहल रहा था। इसी दौरान अन्ना मोहल्ला निवासी गणेश केवट उर्फ बिलाल वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा।
लिंगराज द्वारा गाली देने से मना करने पर गणेश ने जेब से चाकू निकालकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। लिंगराज ने खुद को पीछे हटाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर से किए गए वार में उसके बाएं पैर की जांघ पर दो जगह गहरी चोट आई। बीच-बचाव करने आए चाचा श्रीनिवास और हरी कोरी को भी आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धमकाया और मौके से भाग निकला।
लिंगराज की शिकायत पर लार्डगंज थाना पुलिस ने गणेश केवट उर्फ बिलाल के खिलाफ धारा 296, 109 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।