दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट की पुलिस टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 615 पाव देशी शराब और 2 एक्सिस स्कूटीज जप्त की गई हैं।
थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि गत दिवस उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लड़के जबलपुर से बिना नंबर की काले रंग की एक्सिस स्कूटी पर अवैध शराब लेकर भेड़ाघाट की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर भेड़ाघाट चौराहा हाईवे के पास दबिश दी गई, जहां दो लड़के शहपुरा की ओर जा रहे थे। जांच में उनके पास 305 पाव देशी शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 30,000 रुपये थी। आरोपियों के नाम आशीष पटैल उर्फ वासू (19 वर्ष) और एक 17 वर्षीय अपचारी बालक थे।
इसी ही दिन दूसरी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक और आरोपी, परसोत्तम लड़िया (51 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जिसके पास 310 पाव अवैध शराब रखी हुई थी। आरोपी ने शराब को नीले रंग की एक्सिस स्कूटी में दो बोरी में रखा था। आरोपियों से कुल 615 पाव अवैध शराब और दो एक्सिस वाहन जप्त किए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।