Jabalpur News: गैराज संचालक ने डेंटिंग-पेंटिंग के लिए आए चारपहिया वाहन बेचे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें गाड़ियों की सर्विसिंग और डेंटिंग-पेंटिंग के लिए दी गई बोलेरो और स्कॉर्पियो गाड़ियों को रिपेयरिंग दुकान संचालक ने वापस न देकर किसी अन्य को बेच दि। सुनील सोनकर (45 वर्ष), निवासी घमापुर चैक, दुर्गा मिष्ठान भण्डार के पास, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बोलेरो (क्रमांक MP 20 T 5704) और उनके बड़े भाई की स्कॉर्पियो (क्रमांक MP 20 T 5547) गाड़ियों को फरवरी 2024 में आकाश श्रीवास्तव की रिपेयरिंग दुकान "द ऑटो च्वाइस", बजरंग कालेानी वर्न, मेकैनिकल जोन में सर्विसिंग और डेंटिंग-पेंटिंग के लिए दिया था।

सुनील ने बताया कि गाड़ियां वहां 4-5 महीने तक खड़ी रही, और आकाश श्रीवास्तव से बार-बार गाड़ियों की स्थिति पूछने पर वह हमेशा यही कहता रहा कि सामान नहीं मिला है, जैसे ही सामान मिलेगा, गाड़ियां तैयार कर दी जाएंगी। फिर सुनील ने गाड़ियों को वापस करने की मांग की, लेकिन आकाश ने उसे आश्वासन दिया कि गाड़ियां जल्द ही बन जाएंगी।

सितम्बर 2024 में जब सुनील ने गाड़ियों को देखने के लिए आकाश की गैरेज का रुख किया, तो गाड़ियां वहां नहीं मिलीं। आकाश ने बताया कि उसने गाड़ियों को दूसरी गैरेज में भेज दिया है, लेकिन आज तक गाड़ियां नहीं लौटीं। बाद में सुनील को जानकारी मिली कि आकाश श्रीवास्तव ने उसकी गाड़ियां किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी हैं।

सुनील सोनकर ने आरोप लगाया कि आकाश श्रीवास्तव ने उसकी बोलेरो और स्कॉर्पियो गाड़ियों को रिपेयरिंग के नाम पर रखकर अमानत में खयानत की और उन्हें बेच दिया। इस रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने धारा 316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post