दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनीनगर चौकी धनवंतरीनगर में आज महेन्द्र प्रजापति, 35 वर्ष, निवासी गजरथ कॉलोनी लाल बिल्डिंग के पीछे धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फोटोग्राफी का काम करता है। 22 दिसंबर 2024 को वह अपनी पत्नी प्रिया प्रजापति के साथ घर का ताला बंद करके अपनी ससुराल रामपुर गया था।
गत शाम करीब 6 बजे जब वह घर लौटा तो घर के मेन गेट का ताला खोला और अंदर गया। उसने देखा कि घर के मुख्य द्वार का लॉक और कुंदा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दरवाजों के लॉक भी टूटे हुए थे। पीछे के कमरे में रखी दो आलमारियों के लॉक और कुंदे टूटे हुए थे। लोहे की आलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवरात जैसे चांदी का करधन, गुच्छे, 13 जोड़ी बिछिया, एक सोने का लॉकेट, एक बाली और 12 हजार रुपये नगदी चोरी हो चुके थे। महेन्द्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।