दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से टकराकर नाले में गिर गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस कुंडलपुर से सिहोरा की ओर जा रही थी। जब बस दिनारी खमरिया गांव के पास पहुंची, तो तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलटकर नाले में जा गिरी। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को जानकारी दी। सभी 30 घायलों को तत्काल सिहोरा सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहीं, 4 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर के नियंत्रण खोने की बात सामने आई है। पुलिस ने बस चालक और संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।