दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में कट्टा लेकर घूम रहे बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदन महल क्षेत्र में एक युवक कट्टा लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलीम कुरैशी के रूप में हुई है, जो मिशन कंपाउंड, ओमती का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से कट्टा बरामद कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
Jabalpur News: कट्टा लेकर घूम रहे बदमाश को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
byEditor In Chief
-
0
