दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के हथाईखेड़ा डेम में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गौरव चौकसे (36) के रूप में हुई है, जो आनंद नगर में ठेकेदारी का काम करता था। पुलिस को मृतक की स्कूटी भी डेम के पास खड़ी मिली, जिससे यह मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पिता से विवाद के बाद घर छोड़कर निकला था युवक
मृतक के भाई दीपक चौकसे के अनुसार, 19 फरवरी को गौरव का अपने पिता लीलाकिशन चौकसे से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। नाराज होकर वह घर से निकल गए और फिर वापस नहीं लौटे। परिवार ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार को हथाईखेड़ा डेम के पास उनकी स्कूटी खड़ी दिखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान गौरव का शव पानी में तैरता मिला, जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया।
गर्भवती पत्नी और एक बेटी को छोड़ गया गौरव
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी पूजा और एक बेटी है। दीपक ने बताया कि उनकी भाभी गर्भवती हैं और जल्द ही दूसरे बच्चे की डिलीवरी होने वाली है। उन्होंने कहा, "हर परिवार में छोटे-मोटे विवाद होते हैं, लेकिन भैया ऐसा कदम उठा लेंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था।"
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गौरव की मौत के पीछे की असली वजह जानने का प्रयास कर रही है।