दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मोती नाला मकसूदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू रवि बोहात को 3,300 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त टीम के अनुसार, आरोपी ने टीटी ऑपरेशन के लिए कमीशन के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, उसे धर दबोचा गया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Jabalpur News: स्वास्थ्य केंद्र का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
byEditor In Chief
-
0
