दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ का समापन हो गया, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं और सेलिब्रिटीज ने गंगा स्नान किया। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कुंभ में शामिल न होने पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।
भाजपा की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल और प्रियंका सनातनी नहीं हैं, इसलिए वे कुंभ में स्नान करने नहीं पहुंचे।
दुर्घटना पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचीं सांसद
सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर के एक निजी अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने पहुंचीं थीं। ये लोग कुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे, जब डिंडोरी जिले के बजाग में उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
दुर्घटना के समय राज्यसभा सांसद रायपुर से जबलपुर लौट रही थीं। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीन गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर रेफर किया गया।
'राहुल-प्रियंका को सनातन संस्कृति की समझ नहीं'
मीडिया से बातचीत में सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा, "राहुल और प्रियंका गांधी न तो भारतीय सनातन संस्कृति को समझते हैं और न ही उनमें इसे समझने की शक्ति है।" उन्होंने फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका असली नाम राहुल यादव था, जिसे बदलने की उन्होंने गलती मानी, लेकिन राहुल और प्रियंका गांधी को अपनी गलती का एहसास तक नहीं है।
शशि थरूर पर भी साधा निशाना
सुमित्रा बाल्मीकि ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर भी निशाना साधा। हाल ही में थरूर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सेल्फी लेकर चर्चा में आए थे। इस पर बाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का भविष्य संकट में है और आने वाले समय में इसका हश्र सबके सामने होगा।