दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी की मदद से 175 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में विराट कोहली ने नाबाद 59 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 22 गेंद पहले जीत दिलाई।
ओपनिंग सेरेमनी में सितारों का जलवा
मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने डांस किया। शाहरुख और कोहली ने 'झूमे जो पठान' गाने पर परफॉर्म किया, जबकि रिंकू सिंह ने 'मैं लुट गया' पर शाहरुख के साथ डांस किया। सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर करण औजला ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
BCCI ने विराट कोहली को दिया मोमेंटो
विराट कोहली ने इस मैच के साथ अपने टी-20 करियर में 400 मैच पूरे कर लिए। इस खास मौके पर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उन्हें 'IPL 18' लिखा हुआ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के 18 सीजन एक ही टीम (RCB) के लिए खेले हैं।
जय शाह ने बेल बजाकर की मैच की शुरुआत
इस ऐतिहासिक मुकाबले की शुरुआत BCCI सचिव जय शाह और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बेल बजाकर की। इसके बाद बेंगलुरु के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहला ओवर फेंका।
पहले ओवर में चौका, कैच ड्रॉप और विकेट
मैच के पहले ही ओवर में तीन अहम घटनाएं हुईं। KKR के क्विंटन डी कॉक ने जोश हेजलवुड की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर उनका कैच सुयश शर्मा से छूट गया। हालांकि, पांचवीं गेंद पर डी कॉक विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
सुनील नरेन हिट विकेट होते-होते बचे
आठवें ओवर में सुनील नरेन के बैट से स्टंप्स की गिल्लियां गिर गईं, लेकिन अंपायर ने इसे हिट विकेट नहीं दिया। दरअसल, बेंगलुरु टीम ने अपील करने में देर कर दी थी, जिससे नरेन को नॉट आउट करार दिया गया।
फैन ने मैदान में घुसकर कोहली के पैर छुए
मैच के दौरान विराट कोहली के एक जबरा फैन ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में एंट्री ली और उनके पैर छू लिए। यह वाकया 13वें ओवर की आखिरी गेंद के बाद हुआ, जब कोहली ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स ने फैन को मैदान से बाहर ले जाया।
RCB ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर
RCB ने 175 रन का पीछा करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन बनाए। यह RCB का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर था। KKR के खिलाफ यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी रहा।
कोहली 400 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय
विराट कोहली 400 टी-20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा (448 मैच) और दिनेश कार्तिक (412 मैच) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली ने अपने 400 मैचों में कुल 12,925 रन बनाए हैं।
सुनील नरेन के 100 छक्के पूरे
इस मैच में सुनील नरेन ने आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे किए। वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले आंद्रे रसेल (206 छक्के) और नीतीश राणा (107 छक्के) इस लिस्ट में शामिल हैं।