दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के व्यस्त बड़े फुहारा क्षेत्र के घमंडी चौक स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की प्रतिष्ठित दुकान अतिशय कलेक्शन में सोमवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दुकान से उठते धुएं और लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान बंद होने के कुछ समय बाद धुआं उठता देखा गया था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कपड़ों और अन्य ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हालांकि आग को पूरी तरह नियंत्रित करने में समय लग सकता है।
नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के स्टॉक के जलने की आशंका है। घटना स्थल पर स्थानीय व्यापारी और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया है और आवागमन नियंत्रित किया जा रहा है।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।