दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र के कटंगी बाइपास सूरतलाई रोड पर देर रात हुए विवाद में दो कारों की टक्कर के बाद मारपीट की बड़ी घटना सामने आई है। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हेल्थ सिटी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और मैटो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घायल शैलेन्द्र पटेल (35), निवासी आईटीआई शिवधाम नगर, ने बताया कि वह हेल्थ सिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज है। वह अस्पताल से डॉ. बसंत चतुर्वेदी की कार में अपने साथियों प्रथम सिंह राजपूत, नीतेश चौबे, आकाश चढार और अभिषेक पटेल के साथ खाना खाने सूरतलाई जा रहा था।
कटंगी बाइपास के आगे सुनीता वेयरहाउस के पास एक सफेद स्विफ्ट कार, जिसमें मोनू जैन, नीरज जैन और निक्की जैन सवार थे, ने पुरानी रंजिश के चलते उनकी कार में दाहिनी ओर से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर रुक गई। आरोप है कि स्विफ्ट कार से उतरे तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की और उन्हें बाहर निकलने को कहा।
कार से उतरते ही मोनू जैन ने शैलेन्द्र पर बका से हमला किया, जिससे उसके हाथ में चोट आई। इसी दौरान नीरज जैन ने बका से सिर पर वार किया और निक्की जैन ने चेन से बंधे पाइप से हमला कर कमर व पैर में चोट पहुंचाई। बीच-बचाव करने आए नीतेश चौबे, आकाश चढार और प्रथम राजपूत पर भी हमला किया गया।
नीतेश चौबे के सिर पर बका से गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई है। बाद में एक अन्य ग्रे स्विफ्ट कार से पहुंचे गोविंदा और उसके साथी ने भी रॉड, पाइप और डंडों से हमला कर घायल कर दिया।
घटना के बाद अभिषेक पटेल ने अस्पताल फोन कर एम्बुलेंस बुलवाई और सभी घायलों को हेल्थ सिटी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। नीतेश चौबे की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मैटो अस्पताल रेफर किया गया।
कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने शैलेन्द्र की रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
