छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, DRG के 3 जवान शहीद

दैनिक सांध्य बन्धु रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को 12 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी शामिल है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं, और संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 3 जवान—हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे—शहीद हो गए। दो जवान घायल हुए हैं। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर मॉर्च्युरी में रखे गए हैं।

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और CRPF समेत DRG, STF व COBRA की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से वेस्ट बस्तर डिवीजन में सर्च ऑपरेशन पर थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है और जवानों की बहादुरी से इतिहास लिखा जा रहा है।

4 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल ने DGP कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति पर चर्चा की थी। शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद मिटाने की डेडलाइन भी तय की है। इस मुठभेड़ को उसी रणनीति की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post