दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में बुधवार को फेसबुक पर बनी दोस्ती एक दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गई। यहां दो सहेलियों ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए टॉयलेट क्लीनर पी लिया। 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसके साथ आई 17 वर्षीय नाबालिग की हालत गंभीर है और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कानपुर की रहने वाली नाबालिग तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद नर्मदापुरम पहुंची थी। वह शुरुआत में मृत युवती के घर रुकी, लेकिन परिजनों की आपत्ति के बाद उसे सहेली के मामा के घर भेज दिया गया।
मंगलवार शाम युवती ने बाथरूम में खुद को करीब 15 मिनट के लिए बंद कर लिया और टॉयलेट क्लीनर पी लिया। परिजन दरवाजा तोड़कर उसे बाहर लाए, लेकिन इसी दौरान नाबालिग ने भी वही कदम दोहरा दिया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के लापता होने पर कानपुर के बर्रा थाने में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज है। कानपुर पुलिस की टीम नर्मदापुरम पहुंचकर जांच कर रही है। दोनों के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया चैट्स की जांच की जा रही है।
देहात थाना पुलिस का कहना है कि नाबालिग की स्थिति गंभीर होने के कारण उसका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस हर एंगल से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के पीछे कोई दबाव, विवाद या सोशल मीडिया से जुड़ा कोई कारण तो नहीं।