दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र में होली की रात झगड़ा शांत कराने पहुंचे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
लेडीज पार्क में छिपा मिला आरोपी
जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फरार आरोपी उदय राठौर, जो लक्ष्मीगंज का निवासी है, पुलिस को चकमा देकर लेडीज पार्क में छिपा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई आलोक सिंह तोमर, आरक्षक इंद्रप्रकाश, विद्याचरण शर्मा और सुरेंद्र सिंह की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उदय ने बताया कि पकड़े जाने के डर से वह लगातार घर और रिश्तेदारों के ठिकानों से बचते हुए पार्क में छिपा था।
बीच-बचाव करने गए युवक को मारी गोली
मृतक सुरेंद्र सिंह कुशवाह (24 वर्ष), जो लक्ष्मीगंज स्थित हरेशिव गार्डन में रहता था और ऑनलाइन शॉप चलाता था, 14 मार्च की रात होली मनाकर दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान उसने अमित यादव के घर के सामने अमरजीत कुशवाह को किसी अन्य युवक से झगड़ते देखा।
सुरेंद्र, अमरजीत को जानता था, इसलिए उसने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की। लेकिन अमरजीत को यह बात नागवार गुजरी और वह गुस्से में गाली-गलौज करता हुआ घर गया और कट्टा लेकर वापस लौटा। उसके साथ उदय राठौर और अन्य साथी भी थे।
अमरजीत और उसके साथियों ने सुरेंद्र के घर के बाहर उसे गोली मार दी, जो पेट और सीने के बीच लगी। घायल सुरेंद्र को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक आरोपी अभी भी फरार
अब तक मुख्य आरोपी अमरजीत कुशवाह और उदय राठौर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन एक अन्य आरोपी अभी फरार है। थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि उसे किसने शरण दी थी, ताकि उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।