दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने एक बदमाश को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भिंड जिले के अनुराग पाल (23) के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से शहर में आया था।
हस्तिनापुर थाना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी, तभी ग्राम तोर की पहाड़िया के पास एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, तो वह घबरा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।
हस्तिनापुर थाना प्रभारी राजकुमार राजावत के अनुसार, आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने पिस्टल कहां से खरीदी और वह ग्वालियर में किस मकसद से आया था। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एसडीओपी बेहट मनीष यादव के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क और उसके सप्लायर की भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।