दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। IPL 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही। दूसरी ओर, हार के बावजूद गुजरात टॉप पर बरकरार है।
मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए। डेवाल्ट ब्रेविस ने महज 23 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली और सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। डेवोन कॉन्वे ने 52 रन बनाए, जबकि आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल ने क्रमश: 34 और 37 रनों का योगदान दिया।
231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। साई सुदर्शन ने 41 रन बनाए, जबकि अरशद खान ने 20 रनों की पारी खेली। चेन्नई की ओर से नूर अहमद और अंशुल कम्बोज ने 3-3 विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।