दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थानांतर्गत ग्राम बम्नौदा में क्राइम ब्रांच की टीम ने सटीक मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक सटोरिए को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खुलेआम सट्टा-पट्टी लिख रहा था, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से ₹9800 नकद, सट्टा-पट्टी, हिसाब-किताब की डायरी और डॉट पेन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुजीत पटेल के रूप में हुई है, जो कि ग्राम बम्नौदा का ही निवासी है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पनागर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
Jabalpur News: सट्टा-पट्टी लिखता सटोरिया गिरफ्तार, नगदी और हिसाब-किताब बरामद
byEditor In Chief
-
0
