दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। IPL 2025 का आज आखिरी डबल हेडर खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 11 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बना लिए हैं।
चेन्नई की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन टीम को दूसरा झटका तब लगा जब उर्विल पटेल 19 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें साई किशोर ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। साई किशोर ने फिफ्टी पार्टनरशिप को तोड़ते हुए अहम ब्रेकथ्रू दिलाया। इससे पहले आयुष म्हात्रे 34 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैच आउट हुए।
फिलहाल क्रीज पर डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे मौजूद हैं और टीम मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही है।