दैनिक सांध्य बन्धु दतिया/झांसी। मध्य प्रदेश के दतिया से एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने फिल्मी कहानियों को भी पीछे छोड़ दिया। प्यार में डूबी एक युवती अपने प्रेमी की शादी रुकवाने झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव पहुंच गई और मंडप से दूल्हे को उठाकर थाने ले गई। थाने में घंटों चली बातचीत के बाद अंततः प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी कर दी गई।
यह पूरा मामला झांसी के डेली गांव निवासी सनी से जुड़ा है, जिसकी शादी दो महीने पहले तय हुई थी। गुरुवार को बारात ढीमरपुरा गांव पहुंची ही थी कि दतिया की रहने वाली सनी की प्रेमिका अपने परिजनों संग वहां पहुंची और उसने मंडप से सनी को जबरन उठा लिया।
प्रेमिका ने थाने पहुंचकर स्पष्ट कहा—"जिससे इश्क किया है, उसी से करूंगी शादी।" लड़की का कहना था कि सनी ने शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह किसी और से विवाह रचा रहा है। लड़की ने यहां तक कह दिया कि अगर सनी ने उससे शादी नहीं की, तो वह अपनी जान दे देगी।
थाने में घंटों चली समझाइश और बातचीत के बाद सनी ने भी अपने दिल की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह लड़की से पिछले 10 सालों से प्रेम करता है और उसी से शादी करना चाहता है। इसके बाद आपसी सहमति से प्रेमी-प्रेमिका की शादी पास के एक मंदिर में कराई गई।
शादी के बाद युवती सनी को लेकर अपने गांव दतिया चली गई। वहीं, जिस लड़की से सनी की शादी होने वाली थी, उसकी शादी सनी के चचेरे भाई लकी से कर दी गई। इस तरह दोनों परिवारों की सहमति से दो प्रेम कहानियों का सुखद अंत हुआ।