दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राहुल पांडे ने विक्टोरिया अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राहुल पांडे ने बताया कि अस्पताल के बच्चा वार्ड में रात के समय स्टाफ की भारी कमी रहती है, जिससे बच्चों के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरी प्रमुख शिकायत यह रही कि रात में विक्टोरिया परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा नशा किया जाता है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को डर और असुविधा का माहौल झेलना पड़ता है।
तीसरी मांग में अस्पताल परिसर की नियमित सफाई और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई। उन्होंने मांग की कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड की अनिवार्य तैनाती की जाए। यदि इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो एनएसयूआई उच्चाधिकारियों से शिकायत करेगी और आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर दिव्यांश राजपूत, कार्तिक चौरसिया, अंशुल, बॉबी सोनखरे, विकास गुप्ता, हानू साहू, चिंटू चौधरी आदि उपस्थित रहे।