Jabalpur News: मड़ई में मस्जिद निर्माण को लेकर बवाल: हिंदू संगठनों का कलेक्टर के खिलाफ अर्थी जुलूस, पुलिस से झड़प

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के मड़ई इलाके में मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कलेक्टर का प्रतीकात्मक अर्थी जुलूस निकाला। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो झड़प की स्थिति बन गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

क्या है मामला?

हिंदू संगठनों का आरोप है कि मड़ई स्थित बाल गायत्री मंदिर की जमीन (खसरा नंबर 169) पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया है। जबकि वक्फ बोर्ड को केवल 1000 वर्ग फुट भूमि का ही आवंटन मिला था, लेकिन निर्माण कार्य करीब 3000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसके अलावा, मस्जिद की आड़ में अवैध मदरसे का संचालन किए जाने का भी आरोप है।

प्रशासन पर पक्षपात का आरोप

प्रशासन द्वारा हाल ही में की गई जांच में मस्जिद निर्माण को वैध बताया गया है और मस्जिद कमेटी को क्लीन चिट दे दी गई है। इस फैसले से नाराज होकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और निर्णय की पुनः समीक्षा की मांग उठाई है।

हिंदू संगठनों की आपत्तियां

खसरा नंबर 169 की भूमि बाल गायत्री मंदिर की है।

वक्फ बोर्ड को केवल 1000 वर्ग फुट भूमि आवंटित, लेकिन निर्माण 3000 वर्ग फुट में।

बिना दस्तावेज मस्जिद कमेटी ने किया था हाईकोर्ट में दावा, जिसे बाद में किया गया वापस।

मदरसे के संचालन को बताया अवैध।

प्रशासन का पक्ष

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जांच प्रक्रिया पारदर्शी और नियमानुसार की गई है। सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। मस्जिद निर्माण को लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हुई है।

तनाव के बीच अलर्ट मोड पर पुलिस

विवाद को देखते हुए मड़ई क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post