दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय अधारताल थाना पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और कारतूस के साथ रंगे हाथों पकड़कर संभावित वारदात को समय रहते टाल दिया। आरोपी की पहचान नुरूउद्दीन अंसारी उर्फ अज्जू (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है।
मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अधारताल तालाब के पास मत्स्य पालन विभाग के सामने एक युवक काले रंग की टीशर्ट और काली जींस में संदिग्ध रूप से खड़ा है और उसके पास देशी कट्टा और कारतूस है।
सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
कमर में खोंसा था कट्टा, जेब में मिला कारतूस
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके कमर में पेंट के नीचे एक देशी कट्टा और पैंट की जेब में एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नुरूउद्दीन अंसारी उर्फ अज्जू, निवासी ग्राम गुर्दा, अधारताल बताया।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज, पहले से दर्ज हैं आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कट्टा और कारतूस जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है। नुरूउद्दीन अंसारी उर्फ अज्जू के खिलाफ थाना अधारताल और ओमती में पहले से भी अपराध दर्ज हैं, जिनमें पैसों की मांग कर मारपीट और मोबाइल झपटमारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।