Pahalgam Attack: एयरफोर्स चीफ से PM की मीटिंग, पाक राजदूत की परमाणु हमले की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/पहलगाम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त एयरफोर्स चीफ अमर प्रीत सिंह के साथ आपात बैठक कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक पहलगाम हमले और उससे जुड़े सुरक्षा इंतजामों को लेकर हो रही है।

इस बीच पाकिस्तान के रूस में राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने रूसी मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो हम न्यूक्लियर अटैक करने से भी नहीं हिचकेंगे।"

रविवार को अमृतसर रूरल पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों—पलक शेर मसीह और सूरज मसीह—को गिरफ्तार किया। आरोप है कि वे सैन्य छावनी और एयरफोर्स बेस की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहे थे। इनका संबंध ISI से जुड़े ऑपरेटिव हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी से है, जो अमृतसर जेल में बंद है।

असम में पाकिस्तान के समर्थन में बयान देने वाले 39 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन सीजफायर तोड़ा है। LoC के कई इलाकों में गोलाबारी जारी है। राजस्थान बॉर्डर पर BSF ने एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है, जिस पर जासूसी का शक है।

‘ट्रांसपेरेंट ट्राइब’ नामक पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप भारत में PDF फाइल्स के जरिए मैलवेयर फैला रहा है। इन फाइल्स में ‘पहलगाम आतंकी हमला अपडेट’ जैसे विषय दिए गए हैं, जो सरकारी दस्तावेज़ जैसे दिखते हैं।

रेलवे ने हर छह मिनट पर एक सैन्य ट्रेन चलाने की योजना तैयार की है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपने 80 लड़ाकू विमान फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात कर दिए हैं और 5 हजार करोड़ रुपए की सैन्य तैयारियों पर खर्च कर चुका है।

बड़े अपडेट्स:

इमरान खान और बिलावल भुट्टो का X अकाउंट भारत में बैन।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हमले की निंदा की, भारत सरकार के साथ खड़ा होने का ऐलान।

राजस्थान के मुस्लिम बहुल गांवों से भारतीय सेना के समर्थन में आवाज़ें।

पाकिस्तानी बंदरगाहों पर भारतीय जहाजों की एंट्री बैन।

Post a Comment

Previous Post Next Post