MP News: पत्रकारों ने एसपी पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- चेंबर में बुलाकर चप्पलों से पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु भिंड। जिले में पुलिस और पत्रकारों के बीच तनाव का मामला सामने आया है। तीन स्थानीय डिजिटल पत्रकारों ने भिंड एसपी डॉ. असित यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारों का दावा है कि 1 मई को एसपी ने उन्हें अपने चेंबर में अलग-अलग समय पर बुलाकर न केवल मारपीट की, बल्कि चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा गया। आरोप है कि यह सब पुलिस के खिलाफ खबरें चलाने की नाराजगी के चलते किया गया।

घटना के बाद पत्रकार प्रीतम सिंह राजावत, शशिकांत गोयल और अमरकांत चौहान ने उसी रात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात की और लिखित में शिकायत दर्ज कराई। प्रीतम सिंह का कहना है कि जब वे अपने चाचा के रिटायरमेंट का कार्ड देने एसपी दफ्तर पहुंचे, तब एसपी ने उन्हें देखते ही कहा, "तू ही खबरें चलाता है पुलिस के खिलाफ?" इसके बाद करीब पांच मिनट तक उनके साथ मारपीट की गई।

शशिकांत गोयल ने बताया कि उन्हें एएसआई सत्यवीर सिंह ने फोन कर बुलाया था। जैसे ही वे एसपी ऑफिस पहुंचे और चेंबर में दाखिल हुए, भारौली टीआई ने नाम पूछते ही चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। वहीं अमरकांत चौहान ने आरोप लगाया कि उन्हें खुद एसपी ने फोन कर बुलाया और जब उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की तो एएसआई ने दोबारा फोन कर दबाव डाला। चेंबर में पहुंचते ही मोबाइल छीन लिया गया और गालियां दी गईं।

प्रीतम सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि साइबर सेल का एक अधिकारी उनकी लाइव लोकेशन एसपी को भेज रहा था। जिन लोगों को ट्रैक किया गया, उन्हें भी बुलाकर पीटा गया।

एसपी डॉ. असित यादव ने कहा, "जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, उसने एक वीडियो में खुद कहा है कि उसने भावावेश में ये आरोप लगाए। अब कौन उसे भड़का रहा है, इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा।"

Post a Comment

Previous Post Next Post