Jabalpur News: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते तीन सटोरिए गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राईम ब्रांच और गोहलपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते और खिलाते तीन सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। ये आरोपी एक होटल के कमरे में बैठकर आईपीएल मैच के दौरान हार-जीत पर अवैध दांव लगाकर सट्टा चला रहे थे।

गोहलपुर थाना प्रभारी श्रीमती प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि देर रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि चंडालभाटा स्थित साई मंदिर के पास श्री राधा होटल के कमरे में तीन युवक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा खेल और खिला रहे हैं।

सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच व गोहलपुर पुलिस की टीम ने होटल के रूम नंबर 109 में दबिश दी। वहां तीन युवक पलंग पर बैठे मिले और सामने एलसीडी पर लाइव मैच चल रहा था। जांच में उनके पास से चार मोबाइल फोन, एक एलसीडी टीवी, चार्जर, पावर बैंक, डाटा केबल, रिमोट, सेटअप बॉक्स और 19,000 रुपये नगद जब्त किए गए।

पकड़े गए आरोपियों में सुनील उर्फ सोनू कहार (32 वर्ष) निवासी राधा बल्लभ वार्ड करेली, नरसिंहपुर, आकाश गुप्ता (27 वर्ष) निवासी गुड़हाई छोटा फुहारा, कोतवाली और सागर जैन (27 वर्ष) निवासी पंजाब बैंक कॉलोनी, कोतवाली शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ऑनलाइन एप्स जैसे 777GRANDEXCH और D9AMONSEXCH के जरिए सट्टा खेलते थे। सुनील उर्फ सोनू ने मास्टर आईडी 50 हजार रुपये में प्रिंस जैन से लेने की बात बताई। आकाश और सागर उसकी आईडी से ही सट्टा लगाते थे।

तीनों के खिलाफ धारा 4-क सट्टा एक्ट और धारा 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post