दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हाईकोर्ट परिसर में लंबे समय से प्रतीक्षित लॉयर्स चैंबर एवं मल्टी लेवल पार्किंग की सौगात अधिवक्ताओं व पक्षकारों को मिलने जा रही है। आज रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, जस्टिस एस.सी. शर्मा और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला रखी गई।
इस अवसर पर हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव सचदेवा, संजय द्विवेदी, विवेक कुमार जैन, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता शोभा मेनन, अमित जैन, स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश कुमार शुक्ला, अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष आर.के.एस. सैनी, रजिस्ट्रार जनरल धर्मेन्द्र सिंह राठौर, पारितोष त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे हाईकोर्ट परिसर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। करीब एक घंटे की उपस्थिति के बाद वे रीवा के लिए रवाना हुए।लंबे समय से थी पार्किंग और चैंबर की मांग
हाईकोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या और वाहनों की भीड़ के चलते पार्किंग की समस्या गंभीर हो गई थी। इसको लेकर न केवल राज्य बल्कि सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने भी पहल की थी। राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा द्वारा यह मुद्दा संसद में भी उठाया गया था, जिसके बाद यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
लाइव प्रसारण से लोगों ने देखा
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा किया गया, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से जनप्रतिनिधियों ने की सौजन्य भेंट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज सर्किट हाउस में विधायक अशोक रोहाणी एवं नीरज सिंह तथा नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सर्किट हाउस में प्रवास के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव एवं अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।