दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी क्षेत्र में तेज गति से आ रही एक कार ने तीन मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सनी मंदिर पुलिया के पास उस समय हुआ जब मजदूरी कर लौट रहे लोग सड़क किनारे खड़े थे।
घायल कृष्णपाल पटेल, उदय उर्फ संजू सिंह और धर्मेन्द्र दास को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। घटना की रिपोर्ट तुलाराम पटेल (39 वर्ष), निवासी ग्राम लिधौरा, जिला दमोह ने कटंगी थाने में दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि वह, उनका बेटा कृष्णपाल और साथी मजदूर उदय व धर्मेन्द्र बरपटा से काम कर लौट रहे थे। सनी मंदिर पुलिया के पास खड़े थे तभी कटंगी निवासी मोहम्मद आफताब अली आया और उदय से बातचीत करने लगा। तभी एमपी 20 एफए 3878 नंबर की कार तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए आई और पीछे से तीनों को टक्कर मार दी।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भा.दं.सं. की धारा 281 व 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।