दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। फ्लिपकार्ट हब से मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले आरोपी को गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साहिल साहू (23), निवासी शारदा चौक गढ़ा, फ्लिपकार्ट हब में हब एसोसिएट के पद पर कार्यरत था। उसके कब्जे से 6 आईफोन और 1 मोबाइल सहित करीब 6 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।
थाना गढ़ा में इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट) के सीनियर टीम लीडर रीतेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हब से इंदौर भेजे जाने वाले कैंसिल पार्सलों में से कई कीमती सामान गायब हो रहे हैं। जांच में सामने आया कि 30 जुलाई 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच 15 आर्टिकल, जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपए थी, चोरी हो चुके हैं।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में कर्मचारी साहिल साहू बैग से शिपमेंट के आर्टिकल निकालते हुए नजर आया। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए 6 आईफोन और 1 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
आरोपी के खिलाफ धारा 306 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
