दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को 334 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा है। थाना प्रभारी नितिन कमल के अनुसार देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक शेरा पटेल के पान टपरा के सामने, मांडवा टेंडर 2 रामपुर में तीन बोरियों में शराब बेचने के लिए रखी हुई है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी।
आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम धर्मेन्द्र उइके (26 वर्ष) पुत्र मुन्नालाल उइके, निवासी टेंडर 2, मांडवा रामपुर बताया। धर्मेन्द्र के कब्जे से तीन बोरियों की तलाशी लेने पर 334 पाव देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Tags
jabalpur
