दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में घूमने आए इंदौर के एक इंजीनियर पर्यटक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि टूर एडवेंचर कंपनी की खराब सर्विस और भोजन को लेकर शिकायत करना पर्यटक को भारी पड़ गया और कंपनी संचालक ने उसके सिर पर वजनी वस्तु से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
घटना रविवार रात करीब 10 बजे न्यू होटल परिसर स्थित बेटा बावर्ची के पास हुई। विवाद के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कराया। घायल इंजीनियर को उसके साथियों और स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद रात करीब 11.30 बजे घायल पर्यटक अपने साथियों के साथ पचमढ़ी थाने पहुंचा।
घायल इंजीनियर का आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ आरंभ एडवेंचर कंपनी के पैकेज पर पचमढ़ी आया था, जिसमें इंदौर से लाना-ले जाना, ठहरना और भोजन शामिल था। पचमढ़ी पहुंचने के बाद सर्विस खराब मिली और रात के खाने के समय रोटियों को लेकर छीना-झपटी की स्थिति बन गई। शिकायत करने पर कंपनी के लोगों ने अपशब्द कहे और बस से इंदौर ले जाने से मना कर दिया। इसी दौरान विवाद बढ़ा और उनके साथी पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि तीनों को वहीं छोड़कर बस रवाना हो गई।
वहीं आरंभ एडवेंचर कंपनी के संचालक रजत प्रताप सिंह ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि खाने में देरी को लेकर तीनों पर्यटक गाली-गलौज करने लगे थे। बस में महिला पर्यटक भी मौजूद थीं और माहौल बिगड़ने की आशंका थी, इसलिए उन्हें रिफंड देकर बस से ले जाने से मना किया गया। रजत प्रताप के अनुसार, इसके बाद तीनों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें भी चोट आई और उनका मेडिकल कराया गया।
पचमढ़ी थाना प्रभारी पदम सिंह मौर्य ने बताया कि खराब सर्विस की शिकायत और बस से इंदौर ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्ष इंदौर के ही थे और आपसी सहमति व राजीनामे के बाद मामला सुलझ गया, इसलिए किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
Tags
madhya pradesh
