दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बढ़ती चाकूबाजी और हत्या की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सघन अभियान चलाकर एक जनरल स्टोर पर छापा मारा, जहां से चाइनीज बटनदार चाकुओं का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से 50 से अधिक चाइनीज चाकू जब्त किए हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गढ़ा सीएसपी को सूचना मिली थी कि सुविधा मार्केट चौपाटी के पास एक युवक चाइनीज चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर निखिल पटेल (19), निवासी देवीनगर छुई खदान को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से दो बटनदार चाइनीज चाकू मिले। पूछताछ में उसने बताया कि ये चाकू उसने पूर्णिमा जनरल स्टोर, कृपाल चौक से 500 रुपए में खरीदे थे।
निखिल की निशानदेही पर पुलिस ने पूर्णिमा जनरल स्टोर पर दबिश दी, जहां दुकान संचालक ब्रजेश साहू के पास से काले और सफेद डिब्बों में रखे 50 बटनदार चाइनीज चाकू बरामद किए गए। पूछताछ में ब्रजेश साहू ने बताया कि वह ये चाकू गलगला बाजार स्थित विजय जनरल स्टोर के मालिक बेबू कटारिया उर्फ भगवानदास कटारिया से थोक में खरीदता था और 500 से 1 हजार रुपए में बेचता था।
पुलिस ने निखिल पटेल और ब्रजेश साहू के खिलाफ धारा 25 व 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जबकि फरार आरोपी बेबू कटारिया की तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में एएसपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में सीएसपी आशीष जैन, थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
Tags
jabalpur

