MP Breaking News: रतलाम की बंदूक की दुकान में धमाका, तीन गंभीर रूप से झुलसे

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) रतलाम। शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में स्थित एक बंदूक की दुकान में सोमवार को अचानक जोरदार धमाका हो गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। धमाके के बाद दुकान में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक स्थित अब्दुल कादरी की आर्म्स दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी बारूद पर जा गिरी, जिससे तेज धमाका हो गया। दुकान में बंदूकें और खाली कारतूस भी रखे हुए थे।

धमाके से इलाके में हड़कंप


धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई और घायलों को बाहर निकाला।

पुलिस और FSL टीम मौके पर

सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंच गई। दुकान को सील कर दिया गया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

जांच जारी, कारण स्पष्ट नहीं


पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि धमाका दुकान में रखे बारूद से हुआ या किसी अन्य वजह से। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post