दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। बर्तन कारोबारी पीयूष गुप्ता और उनकी पत्नी आकांक्षा गुप्ता ऑनलाइन गेम में फंसकर करीब 60 लाख रुपए गंवा बैठे। शुरुआत में आकांक्षा ने 10 हजार रुपए निवेश करने का प्रयास किया, लेकिन गलती से पहली बार में ही 1 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। इसके बाद उन्हें 1.20 लाख रुपए लौटाए गए, जिससे उनका विश्वास गेम पर अटूट हो गया। आकांक्षा ने लगातार रकम गेम में लगाई और 15 लाख रुपए हारने के बाद पति पीयूष को भी इस लिंक के बारे में बताया। दोनों ने 60 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन अंततः सभी पैसे डूब गए। कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है और साइबर ठगी की जांच थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा कर रही हैं।
Tags
madhya pradesh
