दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो युवकों ने एक मजदूर पर चायना चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित अनुज चौधरी (20 वर्ष), निवासी बाबा टोला हनुमानताल, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह सब्जी मंडी में मजदूरी करता है। देर रात लगभग 1 बजे वह अपने चाचा दीनानाथ चौधरी के बेटे रोहन चौधरी की बारात में चंडालभाटा के पास स्थित गौशाला गया था।
बारात में नाचते समय प्रकाश चौधरी और सुमित चौधरी ने अनुज से शराब पीने के लिए 200 रुपये मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो सुमित गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर प्रकाश ने अनुज का हाथ पकड़ा और सुमित ने उस पर चायना चाकू से हमला कर दिया। हमले में अनुज के दोनों पैरों की जांघ में चार बार वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमले के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल अनुज का इलाज विक्टोरिया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कराया गया।
गोहलपुर थाना पुलिस ने अनुज की शिकायत पर बीएनएस की धारा 296, 118(1), 119(1), 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।