दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी का भव्य रिसेप्शन आज रविवार को ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई राज्यों के राज्यपाल और बड़ी संख्या में केन्द्रीय व राज्य सरकार के मंत्री शामिल हो रहे हैं।
बॉलीवुड स्टार्स ने बढ़ाई शोभा
रविवार दोपहर मुंबई से पहुंची फ्लाइट से बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, सोनू सूद और अभिनेत्री प्राची देसाई ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शाम को यह सितारे विवाह समारोह में शिरकत करेंगे।
राजनीति के दिग्गजों की होगी मौजूदगी
रिसेप्शन में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल सहित उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ के कई मंत्री, भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों से आए गणमान्य नेता हिस्सा लेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, ट्रैफिक रूट बदले
कार्यक्रम को लेकर ग्वालियर शहर हाई अलर्ट पर है। 3,000 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। आईजी और डीआईजी स्वयं सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं। ड्रोन से निगरानी, ट्रैफिक रूट डायवर्जन और गोला का मंदिर क्षेत्र आम वाहनों के लिए बंद रहेगा।
तीन गेट से होगी मेहमानों की एंट्री
कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी, मीडिया/अधिकारी और आम नागरिकों के लिए अलग-अलग तीन गेट बनाए गए हैं। मेहमानों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जा रहा है और प्रशासन ने तीन दिन की छुट्टियों पर रोक लगा दी है ताकि किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कोई चूक न हो।